काकी पिंड में 31 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 09:16 PM (IST)

जालंधर (महेश): काकी पिंड (गली नं.7) रामा मंडी में 31 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरदीप सिंह पुत्र जसवीर सिंह के रुप में हुई है। मामले की जांच कर रहे नंगल शामा (दकोहा) पुलिस चौंकी के प्रभारी अश्विनी कुमार नंदा को मृतक की मां ने बताया कि जब गुरदीप सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसने वहां जाकर देखा कि उसके नाक से खून निकल रहा था, जिसके बाद वह उसे निजी अस्पताल में ले गए, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया। 

पिता जसवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि 2 साल पहले गुरदीप की शादी हुई थी और 8 माह पहले उसकी पत्नी आईलेट्स करने के बाद कनाडा गई थी। गुरदीप भी अपने पत्नी के साथ कनाडा जाने की तैयारी कर रहा था। जांच अधिकारी अश्विनी नंदा ने बताया कि पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर 174 की कार्रवाई करते हुए सिविल अस्पताल से उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि गुरदीप की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर लगेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News