प्रवासी मजदूरों के न आने के कारण आढ़ती व किसान परेशान

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 03:25 PM (IST)

आदमपुर(चांद, दिलबागी): आढ़ती रमन व अन्य आढ़तियों ने बताया कि आदमपुर क्षेत्र में ज्यादातर प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल से आते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी आज मंडी में काम करने वाले मजदूरों से फोन पर बात हुई, जिन्होंने काम करने को लेकर अपनी असमर्थता जताई जिससे आढ़तियों में बेचैनी और बढ़ गई है।

रमन ने कहा कि सरकार मनरेगा मजदूरों को लाने की बात कह रही है, परंतु इलाके में मनरेगा मजदूरों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है जोकि मंडियों में काम नहीं कर सकती हैं। उन्होंने पंजाब व केन्द्र सरकार से मांग की कि वे पंजाब की मंडियों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को लाने का प्रबंध करें। रमन ने कहा कि एक हफ्ते में गेहूंकी फसल कटाई के लिए तैयार हो जाएगी, जिसके लिए प्रवासी मजदूरों की आवश्यकता पड़ेगी, जो कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News