एक्टिवा पर बैठी महिला से रास्ता पूछने के बहाने चेन छीनी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 10:27 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): बसंत विहार में दिन-दिहाड़े कोठी के बाहर एक्टिवा पर बेटे समेत बैठी महिला से एक्टिवा सवार 2 युवक चेन छीन कर ले गए। आरोपी लुटेरे भी एक्टिवा पर आए थे जिन्होंने हैल्मेट पहने हुए थे। आरोपी रास्ता पूछने के बहाने महिला के पास रुके और बाद में चेन छीन कर फरार हो गए। 
PunjabKesari, Chain snatched from lady sitting on the Activa
स्नैचिंग की सी.सी.टी.वी. फुटेज सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। हालांकि थाना 7 की पुलिस का कहना है कि उनके पास पीड़िता की कोई शिकायत नहीं आई, लेकिन यह जानकारी जरूर है कि उक्त वीडियो 2 दिन पुरानी है। वीडियो में दिखाई दे रहे 2 युवकों में से एक के हाथ पर प्लस्तर चढ़ा हुआ है। एक्टिवा पर आए दोनों युवकों ने महिला से पहले रास्ता पूछा और बातें करते हुए एक्टिवा मोड़ ली। इसी दौरान पीछे बैठा युवक एक्टिवा से उतरा और महिला पर झपट पड़ा। सी.सी.टी.वी. फुटेज में एक्टिवा का नंबर भी दिखाई दे रहा है, लेकिन वह धुंधला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News