बिना पॉल्यूशन सर्टीफिकेट के चल रहे ऑटोज पर कसा शिकंजा, 50 के काटे चालान

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 11:31 AM (IST)

जालंधर(वरुण): बिना पॉल्यूशन सर्टीफिकेट के चल रहे ऑटोज पर बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। 11 नवम्बर के अंक में पंजाब केसरी ने वातावरण प्रदूषण करने वाले ऑटोज का मुद्दा उठाया था जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस मुहिम के पहले दिन 25 बिना पॉल्यूशन सर्टीफिकेट वाले ऑटोज के चालान किए। डी.सी.पी. ट्रैफिक नरेश डोगरा ने बताया कि शहर के 3 प्वाइंट्स पर ट्रैफिक पुलिस का नाका लगवाया गया था। तीनों टीमों को खास हिदायत दी थी कि जो ऑटो प्रदूषण का कारण बन रहे हैं और जिन-जिन के पास पॉल्यूशन सर्टीफिकेट नहीं है, उन सभी के चालान काटे जाएं जबकि ट्रैफिक नियमों की पालना न करने वाले ऑटो वालों के भी चालान किए जाएं।

सुबह से लेकर शाम तक पुलिस ने कार्रवाई जारी रखते हुए बिना पॉल्यूशन सर्टीफिकेट वाले ऑटो समेत 50 ऑटोज के चालान काटे। डी.सी.पी. डोगरा ने बताया कि यह उनके पहले दिन की कार्रवाई है लेकिन यह मुहिम अब जारी रहेगी ताकि वातावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सका। उन्होंने कहा कि अगर चालान करने का असर न हुआ तो ऑटोज को इम्पाऊंड भी किया जाएगा। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई का जैसे ही ऑटो वालों को पता लगा तो उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया, जिन-जिन प्वाइंट्स पर नाका लगा था ऑटो वाले उक्त प्वाइंट्स से रास्ता बदल कर निकल जाते रहे जिस कारण ज्यादा चालान नहीं हुए। ट्रैफिक पुलिस अब देहात इलाके से अवैध तरीके से सिटी में घुसने वाले ऑटोज पर भी कार्रवाई करने की प्लानिंग कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News