जालंधर में Fix हुए फल सब्जी के दाम में बदलाव, जारी हुई नई List

punjabkesari.in Wednesday, May 12, 2021 - 10:40 AM (IST)

जालंधरः जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला मार्किट कमेटी द्वारा रोजोना फ्रूट-सब्जी के दामों की लिस्ट जारी की जा रही है तांकि काला बाजारी को रोका जा सके। बुधवार को एक बार फिर से एक नई सूची जारी कर फ्रूट-सब्जी के दामों में बदलाव किया गया है।

दरअसल, प्रशासन द्वारा जारी की गई  रेट लिस्ट के बाद शिकायतें मिल रही थी कि मार्किट का रेट उसमें कही ज्यादा है। इसी कारण दुकानदार और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  मार्किट कमेटी द्वारा रोजाना जारी होने वाली रेट लिस्ट से अगर कोई दुकानदार या रेहड़ी वाला तय किए दाम से अधिक वसूलता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  हाल ही में बदलाव  किए फ्रूट, सब्जी के दामों की सूची इस प्रकार हैः-
 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News