Jalandhar : जालंधर पुलिस ने इन इलाकों की बढ़ाई सुरक्षा, जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 05:36 PM (IST)
जालंधर : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के समारोहों से पहले सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने सक्रिय उपायों के तहत, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने जालंधर शहर और कैंट रेलवे स्टेशनों पर एक विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया है। इस दौरान शहर के रेलवे स्टेशन और कैंट रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान के लिए कुल 100 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना, किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और कानून व्यवस्था बनाए रखना था।
इस अभियान का नेतृत्व बरजिंदर सिंह, ए.सी.पी., पीबीआई स्पेशल क्राइम, और ऋषभ भोला, ए.सी.पी., उत्तर जालंधर ने किया, जिन्होंने व्यापक सुरक्षा प्रक्रियाओं के दौरान मार्गदर्शन और निगरानी प्रदान की।
इस दौरान दो ए.आर.पी. टीमों के साथ विशेष समन्वय स्थापित किया गया, जिसके तहत चालीस कर्मियों ने पूरे अभियान के दौरान निर्बाध संचालन सुनिश्चित किया, एक टीम शहर के रेलवे स्टेशन पर और दूसरी कैंट रेलवे स्टेशन पर।
वहीं इस दौरान संदिग्ध वस्तुओं की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए गए। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सभी यात्रियों की किसी भी संदिग्ध व्यवहार या अवैध वस्तुओं के लिए पूरी तरह से जांच की गई। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर वस्तु की बारीकी से जांच की गई।