एस.एम.ओ. काला बकरा ने सब-सैंटरों में की औचक चैकिंग, सनोरा सैंटर पर लटका मिला ताला
punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 03:39 PM (IST)

भोगपुर(सूरी): सरकारी डिस्पैंसरियों और सेहत सब-केन्द्रों में सरकारी अमलों के देर से पहुंचने की अक्सर मिलती शिकायतों के बाद जन स्वास्थ्य केंद्र काला बकरा के सीनियर मैडीकल अफसर डा. कमल पाल सिद्धू के नेतृत्व में एक टीम की तरफ से जन स्वास्थ्य केंद्र काला बकरा के अधीन पड़ते सब-सैंटरों और डिस्पैंसरियों की शनिवार सुबह औचक चैकिंग की गई। इस चैकिंग दौरान सुबह सवा 9 बजे के करीब जब टीम गांव सनोरा के सब-सैंटर के गेट के आगे पहुंची तो गेट को ताला लगा हुआ था और इस डिस्पैंसरी में सेवाएं दे रही हरकमल कौर, मनदीप कौर (दोनों ए.एन.एम.) और सब-सैंटर वर्कर अनुपस्थित पाए गए। टीम की तरफ से गेट के आगे कुछ समय इंतजार करने पर भी जब स्टाफ का कोई भी मैंबर न पहुंचा तो टीम वापस लौट गई।
इसके बाद टीम की तरफ से गांव भटनूरा लुबाना डिस्पैंसरी की जांच की गई, जहां सारा स्टाफ उपस्थित पाया गया। इसके उपरांत टीम की तरफ से गांव राजपुर स्थित सब-सैंटर की जांच की गई तो इस सब-सैंटर की ए.एन.एम. रानी देवी अनुपस्थित पाई गई। वहीं टीम ने भोगपुर डिस्पैंसरी की जांच की तो वहां सारा स्टाफ उपस्थित था। टीम की तरफ से डिस्पैंसरी में दवाएं और साफ-सफाई की भी जांच की गई, जो कि सही पाई गई। चैकिंग के उपरांत एस.एम.ओ. कमल पाल सिद्धू ने जानकारी दी कि गांव सनोरा के सब-सैंटर के स्टाफ की तरफ से समय पर सैंटर को नहीं खोला गया था और सारा स्टाफ अनुपस्थित था। वहीं गांव राजपुर में ए.एन.एम. की गैर-हाजिरी संबंधी जिला दफ्तर को सूचना भेजी जाएगी।
टीम ने इंतजार नहीं किया, हम सिर्फ 15 मिनट लेट थे : सैंटर स्टाफ
सब-सैंटर सनोरा में चैकिंग दौरान सैंटर को ताला लगा होने संबंधी जब हरकमल कौर, मनदीप कौर (दोनों ए.एन.एम.) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे किसी कारण सिर्फ15 मिनट लेट थीं। गांव के लोग उनकी नाजायज शिकायतें कर रहे हैं। गांव के लोगों का कहना था कि सैंटर का स्टाफ अक्सर देर से ही आता है और स्टाफ का लोगों के साथ रवैया भी ठीक नहीं है।