सुपर सक्शन मशीन से हो गई सीवरेज की सफाई, ब्लॉकेज से मिलेगी मुक्ति : राजिंद्र बेरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 11:18 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): सैंट्रल विधानसभा हलका के विधायक राजिंद्र बेरी ने बताया कि पिछले काफी समय से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर शास्त्री मार्कीट चौक से लेकर रेलवे स्टेशन तक के सीवरेज की सफाई का काम सुपर सक्शन मशीन से शुरू करा दिया गया है।

बेरी ने बताया कि अब सैंट्रल टाऊन, रियाजपुरा, रमेश कॉलोनी, ओल्ड जवाहर नगर, मोहल्ला गोबिंदगढ़, कृष्ण नगर और मंडी फैंटनगंज के इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सीवरेज ब्लॉकेज की समस्या से निजात मिलेगी। सीवरेज की सफाई के काम का विधायक बेरी की पत्नी और पार्षद उमा देवी ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मुआयना किया। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए कि कफ्र्यू के कारण सड़कों पर आवाजाही नाममात्र है, इस कारण सीवरेज की सफाई के काम को पूरी तसल्लीबख्श तरीके से किया जाए। इस मौके पर कांग्रेसी नेता सुधीर घुग्गी, एस.डी.ओ. सुरेश कुमार, जे.ई. तरसेम सिंह व जरनैल सिंह सहित अन्य भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Jatinder Chopra

Related News