पंजाबी गायक शैरी मान के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 11:21 AM (IST)

जालंधर(सुमित): पंजाबी गायक शैरी मान के विरुद्ध जालंधर में पुलिस को शिकायत दी गई है। शिकायतकर्ता प्रोफैसर एम.पी. सिंह द्वारा शैरी मान पर आरोप लगाया गया है कि उसने पंजाबी भाषा के मशहूर प्रचारक पंडित राव धरेनवर के प्रति सोशल मीडिया पर गलत शब्दावली बोली है। 

उन्होंने बताया कि शैरी मान ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि पंडित धरेनवर ने गायकों द्वारा गाए जाते हथियारों व नशे को प्रमोट करने वाले गीतों का विरोध किया है। वहीं हाईकोर्ट द्वारा भी गीतों में नशे और हथियारों को प्रमोट न करने की हिदायतें दी गई हैं। एम.पी. सिंह द्वारा शैरी मान के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस गुरमीत सिंह को लिखित शिकायत दी गई है। उन्होंने मांग की है कि गायक के विरुद्ध आई.टी. एक्ट की धारा 66ए के अधीन मामला दर्ज किया जाए। इस अवसर पर सुरजीत सिंह गोल्डी, एडवोकेट सुतीक्षण भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News