एक्साइज विभाग में तैनात हवलदार व उसका निजी कारिंदा रिश्वत लेते काबू

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 05:16 PM (IST)

जालंधर: एक्साइज विभाग में तैनात हवलदार और उसके निजी कारिंदे को विजिलेंस ब्यूरो ने 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस ब्यूरो के एसएसपी दलजिंदर सिंह ने बताया कि रोशन लाल पुत्र देवराज निवासी बतूरा नजदीक जंडियाला मंजकी ने विजिलेंस को शिकायत की कि वह अपने ही गांव में वाटर सप्लाई विभाग में बतौर ट्यूबवैल ऑपरेटर काम करता है। 4 दिसंबर को वह गांव ढगारा नजदीक तलवन से बाइक पर घर आ रहा था।

रास्ते में उसने गांव झुग्गियां में किसी व्यक्ति से दो बोतल शराब खरीदी और घर की तरफ चल पड़ा। रास्ते में उसे प्राइवेट सफेद रंग की जीप जैसी गाड़ी में सवार चार-पांच लोगों ने रोक लिया और शराब कहां से खरीदी, इसके बारे में पूछने लगे। उसने सब कुछ बताया लेकिन वे उसे बिलगा ले गए। शिकायतकत्र्ता ने बताया कि बिलगा में उन्हें हवलदार सुखदेव सिंह ने धमकाया कि अगर उसने दस हजार रुपए नहीं दिए तो उस पर एक पेटी शराब बरामद होने का पर्चा डाल देंगे। यही नहीं, उसके बाइक की चाबी अमरू नाम के व्यक्ति को बुलाकर उसे दे दी। उसे कहा गया कि पैसे देकर अपनी बाइक ले जाना। अगर पैसे नहीं दिए तो अवैध शराब का पर्चा दर्ज करवा दिया जाएगा। रोशन लाल ने कहा कि इसके बाद अमरू ने उसे कहा कि अगर वह आठ हजार रुपये दे देगा तो भी काम बन सकता है। घर आने पर उसे पता चला कि सुखदेव सिंह एक्साइज विभाग में हवलदार है और वह इसी तरह लोगों को धमकाकर पैसे ऐंठता है। इसके बाद उसने विजिलेंस में शिकायत कर दी। 

विजिलेंस ब्यूरो ने सिविल सर्जन दफ्तर एसबीएस नगर के मेडिकल अफसर जगदीश सिंह को शैडो गवाह और वेटरनरी अफसर जतिंदर सिंह को सरकारी गवाह बनाकर ट्रैप लगाया गया। ट्रैप के दौरान हवलदार सुखदेव सिंह और उसके प्राइवेट कारिंदे को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News