जालंधर के निजी अस्पताल ने श'व देने से किया इंकार! जमकर हुआ बवाल, पढ़ें पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 10:42 AM (IST)

जालंधर : जालंधर के लाजपत नगर इलाके में देर रात एक निजी अस्पताल के बाहर जमकर विवाद खड़ा हो गया। श्री राम न्यूरो सेंटर अस्पताल पर आरोप है कि उसने एक मरीज की मौत के बाद परिवार से 4 लाख रुपये का भारी-भरकम बिल वसूलने की कोशिश की और भुगतान के बिना शव देने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि रमनदीप नाम का युवक कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने मौत के बाद अचानक लाखों रुपये का बिल थमा दिया, जबकि भर्ती के समय इतनी बड़ी रकम का कोई ज़िक्र नहीं था। परिवार का आरोप है कि बिल में कई संदिग्ध एंट्रियां भी थीं।

 Shri Ram Neuro Centre

जब मामला रमनदीप के दोस्तों और इलाके के समाजसेवियों तक पहुंचा तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अस्पताल के बाहर माहौल गर्म हो गया। करीब ढाई घंटे तक समाजसेवियों और अस्पताल स्टाफ के बीच तीखी बहस चली। बढ़ते विवाद को देख अस्पताल प्रशासन दबाव में आ गया और अंततः 4 लाख रुपये का बिल घटाकर 50 हजार रुपये में समझौता कर शव परिवार को सौंप दिया गया।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि यह अस्पताल पहले भी बिलिंग को लेकर विवादों में रहा है। उनका कहना था कि जब 4 लाख का बिल कुछ ही मिनटों में 50 हजार पर आ गया, तो साफ है कि राशि मनमाने तरीके से बढ़ाई गई थी। घटना के बाद एक बार फिर निजी अस्पतालों की बिलिंग प्रणाली और पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि कई अस्पताल इलाज से ज्यादा बिल बढ़ाकर कमाने पर ध्यान दे रहे हैं, जिसकी जांच और सख्त कार्रवाई की जरूरत है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News