नगर निगम में टकराव का नया दौर शुरू, पार्षद हाऊस की बैठक का बायकाट करेंगे निगम अधिकारी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 12:25 PM (IST)

जालंधर(खुराना): पंजाब में विधानसभा चुनावों को मात्र एक साल का समय ही शेष रह गया है। इस समय सबसे ज्यादा जरूरत शहर का विकास करवाने की है परंतु ऐसे समय में नगर निगम में टकराव का नया दौर शुरू हो गया है जो सत्तापक्ष के लिए आने वाले समय में खतरे की घंटी साबित हो सकता है।
नगर निगम की तमाम यूनियनों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक निगम परिसर में संपन्न हुई जिस दौरान सभी अधिकारियों व स्टाफ सदस्यों ने मेयर जगदीश राजा व पार्षदों के नेगेटिव रवैये पर चर्चा करते हुए पार्षद हाऊस की 19 फरवरी को होने जा रही बैठक के बायकाट की घोषणा कर दी। यूनियनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि निगम अधिकारियों द्वारा इस मामले में एक ज्ञापन मंगलवार को निगम कमिश्नर को सौंपा जाएगा।
गौरतलब है कि पार्षद हाऊस की 19 फरवरी को होने जा रही बैठक के एजेंडे में मेयर जगदीश राजा, विज्ञापनों संबंधी बनी एडहॉक कमेटी तथा अन्य पार्षदों की ओर से प्रस्ताव जो प्रस्ताव डाले गए हैं, उनमें पिछले समय दौरान विज्ञापनों के एक जोन के टैंडर में घपलेबाजी का जिक्र करते हुए पूर्व तथा मौजूदा कमिश्नर तथा कई निगम अधिकारियों को आरोपी ठहराया गया है।
पार्षद हाऊस की बैठक में इस बात पर भी चर्चा होनी है कि किस तरह निगम अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलीभगत करके निगम को 4 करोड़ का चूना लगाया। दूसरी ओर पार्षद हाऊस के एजैंडे को लेकर नगर निगम के अधिकारियों की बैठक में कहा गया कि विज्ञापन शाखा के अधिकारियों द्वारा मेयर तथा कमेटी व पार्षदों की तमाम शंकाओं को दूर कर दिया गया है और उन्हें लिखित में सभी जवाब भी दे दिए गए हैं परंतु फिर भी अनाप-शनाप आरोप लगाए जा रहे हैं। इन अधिकारियों ने बताया कि विज्ञापनों का टैंडर लेने वाले ठेकेदार ने हाईकोर्ट में याचिका डाल रखी है, ऐसे में कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने का जोखिम अधिकारी नहीं उठा सकते।
इस बीच पता चला है कि मेयर जगदीश राजा 19 फरवरी को हाऊस की बैठक करने को बजिद्ध हैं और उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अगर अधिकारी हाऊस की बैठक में नहीं आते तो स्पष्ट हो जाएगा कि उन्होंने इस मामले में मिलीभगत कर रखी है।
यह अधिकारी हुए उपस्थित
निगम सफाई मजदूर यूनियन के नेता चंदन ग्रेवाल, सुपरिंटैंडैंट मनदीप सिंह, सुपरिटैंडैंट महीप सरीन, सुपरिटैंडैंट राजीव ऋषि, सुपरिटैंडैंट भूपिंदर सिंह, एस.टी.पी. परमपाल सिंह, हैल्थ ऑफिसर डा. श्रीकृष्ण शर्मा, असिस्टैंट हेल्थ ऑफिसर डा. वरिंदर रतन, एस.ई. रजनीश डोगरा, एस.ई. सतिंदर महाजन, सुपरिटैंडैंट हरजोत सिंह, एम.टी.पी. मेहरबान सिंह, यूनियन नेता राजन गुप्ता, बंटू सब्बरवाल व अन्य।
पार्षद क्या करते हैं, उसका डाटा भी है हमारे पास
निगम के अफसरों की बैठक दौरान जहां मेयर जगदीश राजा की कार्यप्रणाली की आलोचना की गई, वहीं हाऊस के एजैंडे में प्रस्ताव डालने वाले पार्षदों पर भी चर्चा हुई जिस दौरान अधिकारियों ने कहा कि सारे पार्षदों का डाटा अधिकारियों के पास है कि वह अपने अपने वार्ड में क्या-क्या करते हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि खुद अवैध कालोनियां काटने वाले पार्षद ने हाऊस में प्रस्ताव डाल रखा है। जो पार्षद रेहडियों तथा बोर्डों इत्यादि से पैसे वसूलने की करतूतें करते हैं, वह भी खुद को ईमानदार साबित करने में लगे हुए हैं। यदि टकराव बढ़ता है तो आने वाले दिनों में इन पार्षदों का डाटा भी सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
हाऊस की बैठक को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान
मेयर तथा उनके साथी पार्षदों ने हाऊस की बैठक में विज्ञापनों के टैंडर संबंधी पुराना मामला लाकर और अधिकारियों पर दोषारोपण करके जो नई परंपरा शुरू की है , उसे लेकर सत्तापक्ष कांग्रेस में घमासान मच गया है। सूत्र बताते हैं कि शहर के विधायकों ने भी इसे पसंद नहीं किया है। कुछ विधायकों का कहना है कि उन्हें चंद महीनों बाद ही चुनावों का सामना करना है, ऐसे में नगर निगम को विकास कार्यों की ओर ध्यान देना चाहिए और ऐसे अंदरूनी मामलों पर टकराव बढ़ाने की बजाय निगम में ही सेटल किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि शहर के विधायक तथा अन्य कांग्रेसी नेता शहर के विकास व अन्य कार्यों से संबंधित रोज निगम अधिकारियों को फोन इत्यादि करते हैं और उनसे काम भी लेते हैं परंतु यदि निगम अधिकारियों से कांग्रेस का टकराव बढ़ता है तो आने वाले दिनों में शहर का विकास प्रभावित हो सकता है। ऐसे में मेयर पर दबाव बढ़ रहा है कि वह पार्षद हाऊस की बैठक को स्थगित कर दें। अब देखना है कि यह टकराव कितना लंबा खिंचता है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here