Jalandhar में महिला की ह'त्या का मामला, आरोपी स्टूडेंट्स गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 10:03 AM (IST)

जालंधर (महेश): बस अड्डे के पास पड़ते इलाके मोता सिंह नगर की कोठी नंबर-325 में रहती विनोद कुमारी दुग्गल के हुए मर्डर को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला विनोद कुमार दुग्गल का मर्डर 24 साल के एक स्टूडैंट द्वारा किया गया था जो कि मूल रूप से आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और जालंधर-फगवाड़ा स्थित एक यूनिवर्सिटी का स्टूडैंट्स है।
इस मर्डर केस को ट्रेस करने के लिए पिछले दो-तीन दिन से लगातार बस अड्डा चौकी की पुलिस के अलावा कमिश्नरेट पुलिस की अन्य टीमें जांच में जूटी हुई थीं। कहा जा रहा है कि आज कमिश्नरेट पुलिस के उच्च अधिकारी महिला के मर्डर केस को ट्रेस करने संबंधी प्रैस कॉन्फ्रेंस में पूरा खुलासा कर सकते हैं।
पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी दिखाने के बाद उसे माननीय अदालत में पेश कर उसका पुलिस रिमांड लेकर उससे और पूछताछ करेगी। इस संबंध में 2 मई को बस अड्डा चौकी की पुलिस द्वारा हत्या की धारा 103 (1) बी.एन.एस. के तहत 73 नंबर एफ.आई.आर. थाना डिवीजन नंबर-6 मॉडल टाऊन में दर्ज कर ली गई थी। यह मामला मृतका विनोद कुमारी दग्गुल के पति भीमसेन दुग्गल पुत्र सत प्रकाश निवासी मोता सिंह नगर के बयानों पर दर्ज किया गया है जो कि वारदात के समय घर पर मौजूद नहीं थे। जब वह करीब 2 घंटे के बाद 2 बजे वापस घर लौटे तो उनकी पत्नी विनोद कुमारी दुग्गल मृतक हालत में घर में पड़ी हुई थी। महिला के हाथ से सोने की अंगूठियां, बाजूओं में पहने हुए सोने के कड़े तथा मोबाइल फोन भी गायब था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here