DC Office के बाहर फिर हंगामा, पार्षद जस्सल और युवकों के बीच हाथापाई

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 02:59 PM (IST)

जालंधर: प्रशासकीय कंपलेक्स में पिछले 2 दिनों से पार्षद मनदीप जस्सल और पार्किंग ठेकेदार के कारिंदों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मिली जानकारी अनुसार आज फिर से इस विवाद के चलते डीसी ऑफिस में खूब हंगामा हुआ। कांप्लेक्स के बाहर पार्षद जस्सल व उनके साथियों और दूसरे पक्ष के बीच मारपीट हुई। जिसमें एक पत्रकार और पार्षद जस्सल के अलावा कुछ और युवक भी घायल हुए।  

इसके बाद घायल रवि कुमार को सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। इसके अलावा मनदीप जस्सल और उसके साथी भी प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे है। एसीपी हरसिमरत सिंह छेत्रा का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों के बयानों के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। 

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News

Recommended News