दलित वर्ग कांग्रेस सरकार से पूरी तरह निराश : महिंद्र भगत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 10:42 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष महिंद्र भगत ने कहा कि पंजाब का दलित वर्ग कांग्रेस सरकार से पूरी तरह निराश है। पंजाब सरकार की तरफ से डेविएट में किए गए भगवान वाल्मीकि महाराज जी के स्टेट लैवल प्रोग्राम में दलित वर्ग का न पहुंचना इस बात का सबूत है। प्रोग्राम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। इस दौरान अधिकांश कुर्सियां खाली रहीं। 

भगत ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने रामतीर्थ के लिए 300 करोड़ दिए थे, जिससे भगवान वाल्मीकि आश्रम का सौंदर्यीकरण किया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने तो उसके रख-रखाव के लिए भी कुछ नहीं किया। दलित वर्ग के बच्चों को न तो पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मिल रही है और न ही वजीफा मिल रहा है। दलित वर्ग से किए वायदों पर कांग्रेस सरकार खरी नहीं उतरी, इसलिए अब दलित भाईचारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ है। वे अब 2022 में होने वाले चुनावों का इंतजार कर रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News