PAP के गेट-2 व 3 के सामने शव बरामद
punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 10:41 AM (IST)

जालंधर(महेश): पी.ए.पी. के गेट नंबर 2 और 3 के बीच बाहर लगे वृक्ष (पिपल) के नीचे से आज सुबह थाना कैंट की पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की आयु 35 से 40 साल के बीच लगती है।
मामले की जांच कर रहे थाना कैंट के ए.एस.आई. जगदीश लाल ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हुई। देखने में वह प्रवासी लगता है। उसकी मौत ज्यादा गर्मी के कारण हुई बताई जा रही है लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही होगी। पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को सिविल अस्पताल भेज दिया।