Punjab : अगले 3 घंटों के दौरान Alert जारी, इन इलाकों में आंधी व तेज तूफान की चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 12:16 AM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में अगले 3 घंटों के दौरान मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि अगले तीन घंटों के दौरान अमृतसर, बठिंडा, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मालेरकोटला मानसा, मोगा, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, एस.ए.एस. नगर, एसबीएस नगर व तरनतारन के कई हिस्सों में 60-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और तेज़ तूफान आने की संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते प्रशासन की तरफ से इन इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है और यदि कोई आपात स्थिति हो, तो 112 पर कॉल करने की सलाह दी गई है। 

पंजाब एसडीएमए की तरफ से जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि अगले तीन घंटों के दौरान बठिंडा, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मालेरकोटला मानसा, मोगा, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, एसबीएस नगर के कई हिस्सों में 60-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और तेज़ तूफान आने की संभावना है, जिसे लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News