Punjab : अगले 3 घंटों के दौरान मौसम को लेकर अलर्ट जारी, इन इलाकों में आंधी तूफान की चेतावनी
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:08 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब में कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है। दरअसल अगले 3 घंटे पंजाब के कुछ जिलों के लिए भारी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी अनुसार प्रशासन की तरफ से अगले 3 घंटों के दौरान अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मालेरकोटला, रूपनगर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर के कुछ क्षेत्रों में आंधी/बिजली चमकने के साथ तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है, जिसके चलते उक्त क्षेत्र के लोगों को अलर्ट किया गया है। वहीं इलाके के लोगों को किसी भी आपात स्थिति में 112 पर कॉल करने की अपील की गई है।