सिविल अस्पताल में मिला 20 साल के युवक का शव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 01:33 PM (IST)

जालंधर(महेश): सिविल अस्पताल में करीब 20 साल के एक युवक का शव बरामद हुआ है जिसकी अभी पहचान नहीं हुई है। जानकारी मिली है कि मृतक युवक सोमवार शाम को सिविल अस्पताल की एमरजैंसी में इलाज के लिए आया था। अस्पताल के स्टाफ ने पहले तो उसकी पहचान जाननी चाही, लेकिन जब उसका नाम और पता नहीं मालूम हो सका तो उसकी हालत देखकर उसे ट्रोमा वार्ड में भर्ती कर लिया गया।

रात से उसका वहां इलाज चल रहा था लेकिन वह अचानक वहां से भाग गया और आज सुबह उसका शव सिविल अस्पताल में एमरजैंसी के पास ही स्थित वेरका की कैंटीन के पीछे से बरामद हुआ। ट्रोमा वार्ड के स्टाफ ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि युवक वार्ड से कब चला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। युवक की मौत का कारण बीमारी बताई जा रही है लेकिन पूरी स्थिति पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी। सिविल अस्पताल की मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. मनदीप कौर द्वारा भी इस मामले की पूरी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News