गुज्जरों से हुए झगड़े के दौरान फोलड़ीवाल के नम्बरदार की मौत
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 10:06 AM (IST)

जालंधर(महेश): थाना सदर के गांव फोलड़ीवाल में गुज्जरों से हुए झगड़े के दौरान नम्बरदार नरेन्द्र सिंह शेरगिल की मौत हो गई। उक्त झगड़े की सूचना मिलते ही ए.डी.सी.पी. सिटी-2 परमिन्द्र सिंह भंडाल, ए.सी.पी. जालंधर कैंट मेजर सिंह ढड्डा व एस.एच.ओ. सदर रेशम सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों को मृतक नम्बरदार नरेन्द्र सिंह शेरगिल के बेटे प्रभजोत सिंह शेरगिल ने बताया कि साऊथ सिटी अस्मानपुर रोड पर उनकी जमीन काफी समय गुज्जरों के पास थी, जिसे खाली करने के लिए उसके पिता ने कहा था। जमीन छोड़ने को लेकर पहले बहस हुई और बाद में गुज्जर झगड़े पर उतर आए।
इसी दौरान उसके पिता नरेन्द्र सिंह शेरगिल की मौत हो गई। प्रभजोत के मुताबिक वह अपने दोस्तों के साथ मॉडल टाऊन में दशहरा देखकर लौट रहा था कि उसके पिता का फोन आया कि उसका गुज्जरों के साथ जमीन को लेकर झगड़ा हो गया है, जिस पर वह तुरंत वहां पहुंच गया और देखा कि पिता जमीन पर बेसुध गिरे पड़े थे। वह उन्हें उठाकर परूथी अस्पताल ले गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत करार दे दिया। पुलिस अधिकारियों को प्रभजोत ने बताया कि उसके पिता की मौत के लिए गुज्जर विच्छू, तैकू व बच्चू जिम्मेदार हैं, जिसके चलते पुलिस ने प्रभजोत के बयानों पर उक्त तीनों पर आई.पी.सी. की धारा 304 के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने मृतक नरेन्द्र सिंह शेरगिल का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। ए.डी.सी.पी. परमिन्द्र सिंह भंडाल ने कहा है कि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।