जालंधर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की लपेट में आया व्यक्ति, मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 05:07 PM (IST)

जालंधर (महेश): जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन और आज सुबह करीब 7 बजे बेगमपुरा एक्सप्रेस की लपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुँचे और मृतक व्यक्ति की लाश को अपने कब्ज़े में लेकर जांच शुरू की। रेलवे पुलिस चौकी जालंधर छावनी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। 

मृतक व्यक्ति की उम्र 60 से 65 साल बताई जा रही है और उसने काले रंग का ट्रैक सूट पहना हुआ है। पुलिस मुताबिक उसके पहनावे से लगता है कि मृतक सुबह घर से सैर के लिए निकला था और जब वह कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से दो नंबर की तरफ लाइन पार करने लगा तो वाराणसी से जम्मू की तरफ जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे अपनी लपेट में ले लिया। रेलवे पुलिस ने फिलहाल 174 की कार्यवाही करते हुए मृतक व्यक्ति की लाश को सिविल अस्पताल भेज दिया है। यदि उसकी पहचान नहीं होती तो अगले 72 घंटे बाद रेलवे पुलिस की तरफ से अपने स्तर पर उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News