65 स्थानों पर मिले डेंगू लारवे को करवाया नष्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 11:14 AM (IST)

जालन्धर(रत्ता): तंदरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ने पानी से पैदा होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करते हुए शहर के 65 स्थानों पर डेंगू के लारवे की पहचान की।
लारवा विरोधी टीम में कुलविन्द्र सिंह, परवन कुमार, विनोद कुमार, सरबजीत, सतपाल, पवन कुमार, अमित कुमार, गुरविन्द्र सिंह, दलजीत सिंह, सतवंत सिंह, कमलदीप और राजविन्द्र सिंह शामिल थे, ने नई बारादरी, दुर्गा कालोनी, भीम नगर, इकरार खां मोहल्ला, बङ्क्षडग़, मोती नगर, शहीद भगत सिंह कालोनी, लक्ष्मी पुरवाई, कैलाश नागर, सुभाष नगर, भार्गव कैंप और अन्य स्थानों पर जांच कर लारवे को नष्ट करवाया। जांच के दौरान लारवा विरोधी टीम ने 765 घरों का दौरा करके 1060 कंटेनरों और 311 कूलरों की जांच की।
टीम सदस्यों ने बताया कि कूलर और अन्य फालतू सामान में मच्छरों द्वारा लारवा पैदा किया जाता है जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य कई प्रकार की बीमारियां पैदा होती हैं। उन्होंने बताया कि यह मुहिम चलाने का मुख्य उद्देश्य मच्छरों द्वारा डेंगू लारवा पैदा किए जाने वाले स्थानों की पहचान करना है ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।