एस.डी.एम. स्कूली बच्चों वाले वाहनों की चैकिंग के लिए चलाए विशेष अभियान: DC

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 10:41 AM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): डिप्टी कमिश्रनर (डी.सी.) वरिन्द्र कुमार शर्मा ने आज जिले के उप मंडल मैजिस्ट्रेट्स यानी एस.डी.एम. को सोमवार से एक बड़ी मुहिम शुरू कर स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहनों की चैकिंग का विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा को विश्वसनीय बनाने के लिए पंजाब के मुख्य मंत्री ने ट्रांसपोर्ट विभाग को सोमवार से राज्य स्तरीय मुहिम शुरू करने के निर्देश दिए हैं जिसमें बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए उपयोग की जाने वाली बसों और अन्य ट्रांसपोर्ट वाहनों की चैकिंग की जाएगी। 

डी.सी. ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मासूम स्कूली बच्चों के जीवन को खतरे में नहीं डाला जा सकता और वाहन चालकों से यातायात नियमों का पूरा पालन करवाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News