नशे में टल्ली ड्राइवर का देर रात हंगामा, कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 11:06 AM (IST)

जालंधर (सोनू): जिला जालंधर में एक नशेड़ी ड्राइवर ने देर रात हंगामा कर दिया। दरअसल, बस्ती शेख के इलाके स्थित गीता कॉलोनी में देर रात ट्रक घुस गया।
ड्राइवर ने इतना नशा किया हुआ था कि उसे आगे घर की दीवार भी नजर नहीं आई। वाहनों की तोड़फोड़ और घर की दीवार से ट्रक की टक्कर के बाद मोहल्ला वासी जाग गए और देर रात तक जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतारा तो उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था।
चालक को होश में लाने के लिए उसके मुंह पर पानी फेंका गया, लेकिन वह फिर भी होश में नहीं आया और लड़खड़ाता रहा। वहीं मोहल्लावासियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लिया।