गाड़ियों को रोक कर पैसे मांग रहे थे किन्नर, ट्रैफिक पुलिस ने खदेड़ा

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 11:10 AM (IST)

जालंधर(वरुण): पी.ए.पी. चौक पर गाड़ियों को रुकवा कर पैसे मांग रहे किन्नरों को ट्रैफिक पुलिस ने खदेड़ दिया। यह किन्नर इससे पहले कभी भी पी.ए.पी. चौक पर नहीं दिखे थे लेकिन पुलिस जांच में पता लगा कि फगवाड़ा में भी उन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया था, जिसके बाद वह पैसे मांगने जालंधर आ गए। 

ट्रैफिक पुलिस के इंस्पैक्टर रमेश लाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पी.ए.पी. चौक पर कुछ किन्नर जबरदस्ती गाड़ियां रुकवा कर पैसे मांग रहे हैं जबकि ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों के चालकों से भी जबरदस्ती पैसे वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे ट्रैफिक जाम की समस्या भी आ रही थी जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने उक्त सभी किन्नरों को चौक छोड़ने को कहा। ट्रैफिक पुलिस ने उक्त किन्नरों की वीडियोग्राफी भी की और उन्हें चेतावनी दी कि अगर वह दोबारा वहां दिखे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News