जम्मू-कश्मीर से चूरा-पोस्त लाने वाला गिरोह बेनकाब

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 10:13 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): भोगपुर पुलिस ने पठानकोट पुलिस की काऊंटर इंटैलीजैंस टीम के साथ कार्रवाई करते हुए 300 किलोग्राम चूरा-पोस्त समेत जम्मू-कश्मीर के जिला बडग़ाम के रहने वाले जावेद अहमद बानी, विशाल शर्मा जिला राजौरी, इकबाल मोहम्मद, मोहम्मद तफीक, जिला पुलवामा के जावेद अहमद सूफी, फियाज अहमद बानी, कपूरथला के सतनामपुरा के गांव हरियाबाद के पवन कुमार और होशियारपुर के महिलपुर के गांव मोगोवाल के हरभजन सिंह को गिरफ्तार किया।

एस.पी. हैडक्वार्टर गुरमीत सिंह किंगरा ने बताया कि पठानकोट काऊंटर इंटैलीजैंस के साथ थाना भोगुपर पुलिस ने पठानकोट रोड अड्डा पचरंगा में नाकाबंदी की हुई थी।इस दौरान पठानकोट की ओर से आ रही सैंट्रो कार (जे.के. 14 ए 5975), ट्रक (जे.के. 13 बी 3883) और एक्टिवा (पी.बी. 07 ए.एक्स. 5176) को रोक कर तलाशी ली तो ट्रक में से 9 बोरे चूरा-पोस्त और कार से 5 बोरे चूरा-पोस्त और एक्टिवा से एक बोरा-चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने कुल 300 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। 8 आरोपियों के खिलाफ थाना भोगपुर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।

जम्मू-कश्मीर के जिला बडग़ाम के रहने वाले आरोपी जावेद अहमद बानी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने बी.ए.की पढ़ाई दूसरे साल में छोड़ दी थी, जिसके बाद वह नशा तस्करी के अवैध धंधे में आ गया। इस धंधे में उसके साथ विशाल शर्मा, जावेद अहमद सूफी और फियाज अहमद सूफी श्रीनगर से चूरा- पोस्त ट्रकों और कारों में पंजाब लेकर आते हैं। कपूरथला के रहने वाले आरोपी पवन कुमार उर्फ बब्बू और जिला होशियारपुर के रहने वाले हरभजन सिंह भ’जा को वे नशे की सप्लाई देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News