क्रिकेट मैच में हुई तकरार के बाद अमन नगर में 2 पक्षों में पथराव
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 09:31 AM (IST)

जालंधर(वरुण): अमन नगर में क्रिकेट मैच में हुई बहस के बाद 2 पक्षों में पथराव हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने तेजधार हथियार व ईंटें मार कर एक कार व बाइक को नुक्सान पहुंचाया, जबकि देर रात तक दूसरे पक्ष की तरफ से किसी तरह के आरोप नहीं लगाए गए थे। थाना डिवीजन नं.-8 के ए.एस.आई. गुरमेल सिंह ने बताया कि अमर नगर में रविवार की सुबह क्रिकेट के मैच में 2 पक्षों में बहस बाजी हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्ष अमन नगर में आमने-सामने हो गए।
पुलिस को भी इस विवाद की सूचना मिली, लेकिन उससे पहले ही दोनों पक्ष फरार हो गए थे। इस हमले में घायल हुए एक पक्ष के अर्जुन व नीलू ने सिविल अस्पताल में देर रात मैडीकल रिपोर्ट बनवा कर पुलिस को शिकायत दी, जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। एक पक्ष ने अमन नगर में एक गाड़ी वह बाइक पर पथराव कर उनको भारी क्षति पहुंचाई है। देर रात थाना डिवीजन नं.-8 की पुलिस मामले की जांच कर रही थी।