इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट से गुम हुई फाइल बारे दर्ज होगी एफ.आई.आर.
punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 09:45 AM (IST)

जालंधर(खुराना): इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट की ई.ओ. ने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिख कर मांग की है कि न्यू गोपाल नगर के प्लाट नं. 6 से संबंधित जो फाइल ट्रस्ट के रिकार्ड से गुम हुई है, उस बाबत एफ.आई.आर. दर्ज की जाए।
गौरतलब है कि ट्रस्ट द्वारा काटी गई 31.78 एकड़ स्कीम के एक प्लाट में अवैध रूप से बिल्डिंग बनाई गई थी, जिस बाबत आर.टी.आई. कार्यकर्ता रविन्द्र पाल सिंह चड्ढा ने कई शिकायतें की थीं।
इस संबंधी फाइल काफी समय से ट्रस्ट रिकार्ड से गुम है, जिस बाबत एफ.आई.आर. दर्ज करवाने हेतु आदेश चंडीगढ़ से भी आ चुके हैं।