गोपाल नगर गोली कांड : 5 आरोपियों को भेज चुकी पुलिस जेल, 5 अभी भी गिरफ्त से बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2022 - 10:03 AM (IST)

जालंधर (वरुण): गोपाल नगर गोली कांड में हाल ही में नामजद किए गए 4 लोगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। गोली कांड के बाद से फरार चल रहे अमन सेठी को लेकर भी पुलिस के पास कोई इनपुट नहीं है। हालांकि मिर्जा नाम के युवक को माननीय अदालत से जमानत मिल गई थी। इस मामले में पुलिस पंचम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है लेकिन पीड़ित पक्ष की मांग है कि अन्य 5 फरार आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस द्वारा गोपाल नगर गोली कांड में पिंपू, निखिल केला, पंचम, दीपक उर्फ काका और सुभाना को ही गिरफ्तार किया था जबकि मिर्जा व अमन सेठी फरार थे। जमानत पर आने के बाद मिर्जा तो पुलिस की जांच में शामिल हो गया था लेकिन पुलिस की जांच में सामने आया कि अकाली नेता सुभाष सौंधी के बेटे हिमांशू सौंधी पर गोली चलाने के पीछे रिशू उर्फ ईशू पुत्र कंवलजीत निवासी रस्ता मोहल्ला, करन उर्फ टीसी निवासी राजा गार्डन, जसप्रीत कौर निवासी गगन विहार मिठ्ठू बस्ती और मनराज सिंह निवासी रस्ता मोहल्ला भी शामिल थे। पुलिस ने उक्त चारों लोगों को भी नामजद कर लिया।

हैरानी की बात है कि अमन सेठी इतने समय से फरार चल रहा है जिसे पुलिस गिरफ्तार नहीं पाई है। वह सरेआम शहर में घूम रहा है। बताया जा रहा है कि जमानत पर आने के बाद मिर्जा ने अपने दोस्तों के साथ पार्टी भी की जिसमें एक लड़की भी शामिल थी। उस पार्टी में अमन सेठी का छोटा भाई भी शामिल था जिसमें उनके हुक्का पीने की वीडियो वायरल भी हुई।

गौरतलब है कि 14 अपै्रल को रंजिश निकालने के लिए उक्त लोगों ने गोपाल नगर में आइसक्रीम खरीदने गए हिमांशू को घेर कर पीटना शुरू कर दिया था। जैसे ही हिमांशू भागा तो काका नाम के आरोपी ने गोली चला दी थी जो एक राहगीर को लगी थी। इस घटना के दौरान पंचम भी मौजूद था लेकिन उसके हाथ में पिस्तौल नहीं थी। पुलिस ने उत्तराखंड में रेड करके सबसे पहले सुभाना, साहिल केला और गोली चलाने वाले काका को गिरफ्तार किया था जिसके बाद अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

फास्ट फूड की रेहड़ी वाला दे रहा शरण?

सूत्रों की मानें तो फास्ट फूड की रेहड़ी लगाने वाला युवक अमन सेठी का पहनाहगार बना हुआ है। इस व्यक्ति के पास भी लाईसैंसी हथियार है जो रेहड़ी पर भी हथियार समेत ही खड़ा होता है। हाल ही में एक लड़की के साथ हुक्का पार्टी की वीडियो में भी उसे देखा जा सकता है जिसमें अमन सेठी का भाई भी मौजूद है। सूत्रों का कहना है कि अमन सेठी की आर्थिक मदद भी यही रेहड़ी वाला कर रहा है। अगर उस युवक का व्हट्सअप चैक किया जाए तो अमन सेठी का काफी आसानी से पता लग सकता है। उधर अकाली नेता सुभाष सौंधी का कहना है कि पुलिस रेहड़ी वाले की भूमिका चैक करे ताकि अमन सेठी का पता लग सके। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी मिलेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News