कैबिनेट मीटिंग में वैट असेसमेंट के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाए सरकार : खेल उद्योग संघ
punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 07:20 PM (IST)

जालंधर : खेल उद्योग संघ पंजाब की एक बैठक कन्वीनर विजय धीर एवं सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं सह कन्वीनर रमेश आनंद के नेतृत्व में आयोजित हुई। राज्य सरकार द्वारा वैट असेसमेंट हेतु वन टाइम सेटलमेंट स्कीम घोषित होने में हो रही देरी पर चिंता प्रकट करते हुए राज्य सरकार द्वारा इस मामले को गंभीरता से न लेने पर हैरानी प्रकट की गई। कारोबारी नेता रविंदर धीर ने कहा की समय-समय पर सरकारी तौर पर इसकी शीघ्र घोषणा करने का वायदा किया गया। स्वयं पंजाब के वित्त मंत्री सरदार हरपाल सिंह जी द्वारा विगत बजट सेशन में सदन में कहा गया कि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम आगामी कुछ दिनों में मुख्यमंत्री महोदय घोषित करने जा रहे हैं किंतु बड़े खेद का विषय है कि कई महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक यह स्कीम घोषित नहीं की जा रही।
जालंधर से लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू भी कई बार निजी तौर पर हमें सूचित कर चुके हैं कि शीघ्र स्कीम आ रही है। जिन लोगों के साल 2015-16 के कैसे हो चुके हैं और उन लोगों को भारी भरकम जुर्माना ब्याज लगाए गए हैं। वह अभी तक स्कीम का इंतजार कर रहे हैं और इसके साथ-साथ 2016-17 के केस भी एक तरफ करके विभाग द्वारा भारी भरकम राशि जुर्माना ब्याज सहित व्यापारी कारोबारी वर्ग को लगाई जा रही है। जिसकी कोई सुनवाई अभी तक नहीं हो रही। आज इस संबंध में मुख्यमंत्री पंजाब एवं वित्त मंत्री पंजाब को ईमेल द्वारा फिर मांग पत्र भेजे गए हैं जो कि आगे भी दर्जनों बार भेजे जा चुके हैं।
मीटिंग में इस बात पर हैरानी व्यक्त की गई कि एक तरफ तो राज्य सरकार द्वारा उद्योग सलाहकार बोर्ड बनाने के नाम पर कारोबारी वर्ग को लॉलीपॉप दिए जा रहे हैं और दूसरी तरफ एक वह फैसला जो विगत सरकार कर गई थी। उसको लगभग पौने दो साल से लटकाया गया है और इसकी घोषणा नहीं की जा रही, सिर्फ आश्वासन दिए जा रहे हैं। मीटिंग में सरकार से अपील की गई कि इस मुद्दे को और लटकाया ना जाए और आगामी सोमवार होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में इसको पारित किया जाए क्योंकि कारोबारी वर्ग इस स्कीम की घोषणा में हो रही देरी से बहुत परेशान है और राज्य सरकार ने उनको अफसर शाही के रहमो करम पर छोड़ रखा है। इस मीटिंग में विपन प्रिंजा, प्रेम उप्पल, ललित साहनी, संदीप गांधी, अरविंद खन्ना, बाल किशन, राजिंदर चतरथ, राहुल कोहली, अमनप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह सेंभी, आशीष खन्ना, निखिल सोनी, साहिल बेदी, हरीश आनन्द, विकास ढींगरा, आशू अरोड़ा, रोहित गुप्ता, जतिंदर दत्ता, निशांत आनंद शामिल हुऐ।