गुरु नानक पुरा रेलवे फाटक 10 घंटे रहा बंद, राहगीर हुए परेशान
punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 11:33 AM (IST)

जालंधर: गुरु नानक पुरा रेलवे फाटक रविवार सुबह 8 से शाम 6 बजे तक बंद रहा। रेल ट्रैक की मैंटीनैंस के लिए फाटक को बंद किया गया था। इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि गुरु नानक पुरा फाटक के बीचों-बीच पड़ते रेल ट्रैक के पैरामीटर ठीक करने के लिए थ्री एक्स मशीन से रेल लाइनों के नीचे पैकिंग डालने का काम किया गया। इसके लिए इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सुबह 12.30 से 2.30 बजे तक और शाम 4 बजे से 6 बजे तक ब्लॉक लिया गया था। इस दौरान अप और डाऊन के रेल ट्रैक की रिपेयर की गई। रेलवे के काम के लिए 4 घंटे का ब्लॉक था लेकिन राहगीरों के लिए दिन भर परेशानी का सबब बना रहा क्योंकि थ्री एक्स मशीन चलाने से रेल लाइनों के साथ लगी टाइलें भी उखड़ जाती हैं जिन्हें भी दोबारा लगाया गया।
गुरु नानक पुरा फाटक के आसपास के इलाके गुरु नानक पुरा ईस्ट, गुरु नानक पुरा वैस्ट, एकता नगर, चौगिट्टी, अवतार नगर, लद्देवाली, बेअंत नगर सहित कई इलाकों के हजारों लोग रोजाना इस फाटक से गुजरते हैं। दिनभर फाटक बंद रहने की वजह से दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को चौगिट्टी बाईपास, पी.ए.पी. चौक की ओर से घूमकर लाडोवाली रोड की ओर आना पड़ा।