पूरा जिमखाना नहीं, बल्कि हैल्थ क्लब और सोना स्टीम सुविधा है अनिश्चितकाल के लिए बंद
punjabkesari.in Sunday, Mar 15, 2020 - 10:00 AM (IST)
जालंधर(खुराना): कोरोना वायरस जैसी वैश्विक आपदा से निपटने के लिए पंजाब सरकार भी नए-नए निर्देश जारी कर रही है। शनिवार को यह चर्चा रही कि पंजाब में सभी रैस्टोरैंट और क्लब भी बंद किए जा रहे हैं, जिसके चलते स्थानीय जिमखाना क्लब के मैम्बरों में चर्चा शुरू हो गई कि क्या क्लब को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि जिमखाना क्लब के चाहे 4,300 मैम्बर हैं परंतु हर रोज करीब 800 से लेकर 1,000 सदस्य तक नियमित रूप से क्लब आते-जाते हैं, जो रैस्टोरैंट व बार के अलावा मॉर्निंग वॉक, हैल्थ क्लब, सोना स्टीम, योगा, लान टैनिस, बैडमिंटन, स्क्वॉश, बिलियर्ड्स व कार्ड्स जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं।
क्लब बंद होने की चर्चाओं के मद्देनजर सैक्रेटरी तरुण सिक्का ने डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा से बात की, जिन्होंने बाद दोपहर सरकार द्वारा जारी लिखित निर्देशों की प्रति उन्हें भेजी जिसमें स्पष्ट किया गया है कि जिम और स्वीमिंग पूल सुविधा अगले आदेशों तक बंद रहेगी। श्री सिक्का ने तुरंत जिमखाना के हैल्थ क्लब और सोना स्टीम एरिया को बंद करने के आदेश जारी किए। गौरतलब है कि जिमखाना का स्वीमिंग पूल पहले ही सर्दियों के दृष्टिगत बंद चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी निर्देशों के मुताबिक अगले आदेशों तक क्लब में कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा।
लेडीज जिमखाना ने भी अपने प्रोजैक्ट स्थगित किए
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस प्रति एहतियात को देखते हुए सभी तरह के कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी है, जिसके चलते लेडीज जिमखाना क्लब ने भी सोमवार को होने वाले अपने प्रोजैक्टों को फिलहाल स्थगित कर दिया है। गौरतलब है कि हर सोमवार लेडीज जिमखाना क्लब द्वारा तम्बोला के साथ-साथ किसी प्रोजैक्ट का आयोजन किया जाता है जिसमें भारी संख्या में सदस्य महिलाएं भाग लेती हैं।