नो मोर निर्भया: महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए हॉक राइड्स निकालेगा साइकिल यात्रा

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 03:51 PM (IST)

जालंधर (वरुण): नो मोर निर्भया कांड का संदेश देने व महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने के लिए हॉक राइड्स 15 दिसंबर को साइकिल यात्रा निकालने जा रहा है। यह साइकिल यात्रा रविवार सुबह 10 बजे हिंद समाचार ग्राउंड से शुरू होकर शिवाजी पार्क मॉडल टाऊन तक जाएगी।

श्री अविनाश चोपड़ा जी ने इस साइकिल यात्रा का पोस्टर लांच किया जबकि यात्रा को पंजाब केसरी ग्रुप के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा हरी झंडी देंगे। साइकिल यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए रिफ्रैशमैंट का भी इंतजाम किया गया है। यह यात्रा ज्वाला दिशा के बैनर तले निकाली जा रही है। साइकिल यात्रा में शामिल होने के लिए मोबाइल नं. 98159-60708 पर संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर मनु पाटनियां, रोहित शर्मा, सम्राट पाटनियां और राहुल सेठी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News