स्वास्थ्य विभाग को मिली 5 एम्बुलैंसें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 10:45 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): स्वास्थ्य विभाग को मिली 5 नई एम्बुलैंसों को सिविल सर्जन दफ्तर से मंगलवार को झंडी देकर रवाना किया गया। ये एम्बुलैंसें आदमपुर, करतारपुर, लोहिया, नकोदर व फिल्लौर ब्लाक में सेवाएं देंगी।

एम.पी. लैंड फंड में से दी इन एम्बुलैंसों को झंडी देते हुए सांसद नरेश कुमार गुजराल ने कहा कि इन एम्बुलैंसों से उक्त क्षेत्रों के रोगियों को फायदा मिलेगा। इस अवसर पर उपस्थित हुए डिप्टी कमिश्रर वरिन्द्र कुमार शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी व लगन से निभाने के निर्देश दिए ताकि आम लोगों को सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का फायदा मिल सके। इससे पूर्व एम्बुलैंस सेवा की शुरूआत करने के अवसर पर सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार बग्गा ने सांसद, विभिन्न क्षेत्रों से आए विधायकों व डिप्टी कमिश्रर का स्वागत किया और विभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. जसमीत कौर बावा ने लोगों को दी जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं बारे बताया।

इस अवसर पर विधायक गुरप्रताप सिंह, बलदेव सिंह, पवन टीनू, बावा हैनरी, पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया सहित अन्य कई गण्यमान्य व्यक्ति व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा डाक्टर्ज उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News