जालंधर के इस इलाके में दिखा गुंडागर्दी का नंगा नाच, चले तेजधार हथियार

punjabkesari.in Monday, Apr 05, 2021 - 02:59 PM (IST)

जालंधर (मृदुल): थाना बस्ती बावाखेल अधीन पड़ते बस्ती गुजां में देर रात दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें एक नौजवान बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने मामले संबंधी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अजय कुमार ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल के सिलसिले में किसी काम पर जा रहा था।

रास्ते में बस्ती गुज़ां में दो धड़ो में लड़ाई चल रही थी। इस दौरान जब उसने अपना मोटरसाईकल वहां से निकाला तो वह दो धड़े बीच लड़ाई होती देख कर वहां रुक गया। इसी दौरान एक पक्ष ने उस पर तेजधार हथियारों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले के दौरान वह जख्मी होकर मोटरसाइकिल से गिर गया। इसके बाद आरोपी मौके से फ़रार हो गए। जख्मी हालत में उसे सिविल अस्पताल लाकर दाख़िल करवाया गया। ऐस.ऐच.ओ. गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज निकाल कर जांच के बाद मुलजिमों को जल्द गिरफ़्तार किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Related News