अवैध निर्माणों से बाज नहीं आ रहे कांग्रेसी कौंसलर

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 11:18 AM (IST)

जालंधर: पंजाब तथा नगर निगम में कांग्रेस सरकार आने के बाद अवैध निर्माणों में तेजी तो आई है, साथ ही साथ ज्यादातर कांग्रेसी पार्षदों पर खुद अवैध निर्माण करने के आरोपों की संख्या भी काफी बढ़ी है। कुछ समय पहले तक रामा मंडी क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों के कारण कांग्रेसी कौंसलर काफी चर्चा में रहे। 

यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि इन दिनों लम्मा पिंड चौक के निकट कांग्रेसी कौंसलर द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण चर्चित हो रहा है। शिकायतकत्र्ताओं ने बताया कि पार्षद के गैराज के निकट शराब का अस्थायी ठेका बना हुआ था जिस पर अब बड़ा-सा लैंटर डाल दिया गया है और आने वाले समय में यहां दुकानें बनाए जाने की योजना है। निगमाधिकारियों के पास इस अवैध निर्माण की शिकायत पहुंच चुकी है परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

शिकायतकत्र्ताओं का कहना है कि निगम की डिच मशीनें गरीबों के एक-दो मरले के मकान या 10&10 की दुकानें गिराने तो झट पहुंच जाती हैं परन्तु राजनीतिक पहुंच के चलते हो रहे निर्माणों पर कार्रवाई की हिम्मत निगम नहीं दिखा पा रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News