अंधेरे का फायदा उठाकर नशेड़ी रात को सिविल अस्पताल में पी रहे चिट्टा

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 09:54 AM (IST)

जालंधर(शौरी): सिविल अस्पताल के हालात दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। अब तो अस्पताल परिसर नशेडिय़ों के लिए नशा करने का अड्डा बन चुका है। देर शाम से लेकर रात तक नशेड़ी अस्पताल में बेखौफ चिट्टे का नशा करते रहते हैं और उनके दिल में अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों का डर तक नहीं है। वहीं अस्पताल में मरीजों को सी.बी.सी. ट्यूब व सीरिंज बाहर से खरीदनी पड़ रही है। 

अस्पताल के सूत्रों से पता चला है कि कुछ दिन पहले ही एक निसग छात्रा जोकि हड्डियों वाले वार्ड से ट्रोमा वार्ड में अपनी सहेली के साथ आ रही थी, से एक नशेड़ी ने बदतमीजी की, छात्रा वहां से भागी और बदनामी के डर से पुलिस को शिकायत तक नहीं की थी। अब अस्पताल में दिन ढलते ही छात्राओं को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में जाने से डर लगता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News