जिमखाना क्लब प्रबंधन “Alert Mode” में, रिट पटीशन की संभावना से पहले ही उठाया ये कदम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 12:58 PM (IST)

जालंधर (खुराना):  हाई सोसायटी का फेवरेट जालंधर का जिमखाना क्लब इन दिनों विवादों में है। क्लब के अंदर हो रहे पार्किंग के काम को लेकर विवाद पैदा हो रहा है जिसके कारण जिमखाना क्लब की एग्जीक्यूटिव कमेटी पहले ही “बचाव” में आ गई है।

जिमखाना क्लब की एग्जीक्यूटिव ने करीब 8 करोड़ रुपए के अंडर ग्राऊंड पार्किंग प्रोजैक्ट को पास कर अलाट भी कर दिया है, जिसके बाद इस  प्रोजैक्ट के विरोध में स्वर उठने लगे हैं। 
इस सारे विवाद के बीच अब जिमखाना क्लब की मैनेजमैंट की ओर से सैक्रेटरी तरुण सिक्का ने स्थानीय अदालत में केविएट पटीशन दायर करके मांग की कि अदालत इस प्रोजैक्ट पर स्टे या किसी प्रकार का फैसला देने से पूर्व क्लब मैनेजमैंट का पक्ष भी सुने।

यह पटीशन क्लब के वकील एडवोकेट मनदीप सिंह सचदेवा की ओर से दायर की गई है, जिसमें जिमखाना क्लब के 38 सदस्यों को पार्टी बनाया गया है। क्लब के इन सभी 38 सदस्यों को आज वकील की ओर से नोटिस भी भेज दिए गए।
वकील की ओर से लीगल नोटिस मिलने के बाद क्लब सदस्यों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। इन नोटिसों को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। जिन क्लब सदस्यों को नोटिस प्राप्त हुए उनकी तरफ से इस संबंध में लीगल सलाह लेकर आगे की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। 

इन क्लब सदस्यों के खिलाफ डाली गई है केविएट पटीशन
नीतीश अरोड़ा, मोहित कपूर, अनंत कुमार अरोड़ा, राजेश कुमार कक्कड़, अरविंद मक्कड़, करण वडेरा, रजत जैन, जश्नीव कपूर, राकेश चंद्र जैन, मनु मदान, ए. कपूर, मुकेश जोशी, संजय गुप्ता, ईशान शर्मा, शमशेर सिंह, प्रमोद कुमार गांधी, सुभाष चंद्र, परविंदर सिंह, जॉय करण सिंह, राकेश सूरी, शांति सिक्का, नीरज सेठी, पृथिपाल सिंह, पल्लवी कुंद्रा खन्ना, विपन तलवार, प्रदीप ठाकुर, चंद्रमोहन अग्रवाल, राजन गुप्ता, गौरव हांडा, विशाल खन्ना, तरुण मल्होत्रा, ययाति शर्मा, हर्ष राय, आशू गुप्ता, वरुण मित्तल, कुलराज राय, अश्विनी कुमार।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News