जालंधर में ऑटो चालक के शातिर दिमाग ने खेला खेल, ऐसे लूटा बुजुर्ग कैनेडियन

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 11:39 AM (IST)

जालंधर: लाडोवाली रोड पर एस.एस.पी. ऑफिस की कुछ दूरी पर एक आटो चालक ने बुजुर्ग कैनेडियन सिटीजन को झांसे में लेकर उसके कुर्ते से पर्स निकाल लिया। आरोपी पर्स निकालने के बाद बुजुर्ग के पैर छू कर थैंक्यू कह कर खिसक गया और जब एस.एस.पी. आफिस से रिश्तेदार इंस्पैक्टर को मिल कर बुजुर्ग बाहर आया तो देखा कि उसका पर्स गायब था। पुलिस को इस संबंधी शिकायत दी गई है।

करतारपुर के गांव भतीजा रंधावा के रहने वाले बुजुर्ग एन.आर.आई. गुरनाम सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह पहले किशनगढ़ गए थे जिसके बाद उन्होंने एस.एस.पी. आफिस में तैनात अपने रिश्तेदार इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारी को मिलने आया था। वह आटो में सवार होकर एस.एस.पी. दफ्तर के लिए निकल गया। करीब दोपहर 2 बजे जब वह एस.एस.पी. आफिस की कुछ दूरी पर पहुंचा तो आटो चालक ने आटो रोक लिया और कहा कि आटो की ब्रेक फेल हो गई है। उसने बुजुर्ग से मदद मांगी और कहा कि वह ड्राइविंग सीट पर बैठ कर ब्रेक पर पैर रखे ताकि वह ब्रेक को ठीक कर सके। आटो चालक इस दौरान बुजुर्ग की दोनों तरफ बैठा और इसी दौरान उसने कुर्ते की जेब में से पर्स निकाल लिया। आरोपी आटो चालक बुजुर्ग को एस.एस.पी. दफ्तर के बाहर उतार उसके पैर छू कर चला गया। गुरनाम सिंह ने कहा कि वह एस.एस.पी. दफ्तर का काम निपटा कर बाहर निकला तो देखा कि उसके कुर्ते की जेब में से पर्स गायब था। पर्स में आधार कार्ड, ए.टी.एम .कार्ड और करीब 13 हजार रुपए थे। इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी गई है। बुजुर्ग ने कहा कि अगर पुलिस एस.एस.पी. ऑफिस के बाहर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक करें तो आटो चालक की पहचान हो सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News