जालंधर की राजनीति बड़ी हलचल, इस विधायक ने दिया बड़ा झटका

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 12:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में जालंधर की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिली है। उन नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है जो जालंधर की वेस्ट सीट से उप चुनाव होने के इंतजार में बैठे थे। वहीं बता दें कि जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल ने एक बड़ा झटका दिया है। उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा वापिस ले लिया है। उन्होंने विधानसभा के स्पीकर को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि अगर उनका इस्तीफा स्वीकार होता है तो जालंधर वेस्ट की सीट पर दोबारा चुनाव करवाने पड़ते जिसके चलते चुनावी खर्च भी होता। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि वह किसी पार्टी में भी शामिल नहीं है। इससे ऐसा अहसास हो रहा है कि उन्होंने भाजपा से अपनी दूरी बना ली है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले शीतल अंगुराल ने आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा का हाथ थामा था और विधायक पद से इस्तीफा दिया था जिसे स्पीकर ने अभी तक स्वीकार नहीं किया था। जानकारी मिली है कि  शीतल अंगुराल को 3 जून को पेश होना था लेकिन इससे पहले उन्होंने राजनीति में एक बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने विधायक पद से अपना इस्तीफा वापिस ले लिया है।  

वहीं इन अटकलों के बीच जब शीतल अंगुराल से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने व्हाट्सएप पर विधानसभा का पत्र शेयर किया जिसमें बताया है कि मेंबरशिप से इस्तीफा देने के संबंध में स्पीकर साहब से बातचीत करने के लिए सोमवार 3 तारीख को 11 बजे  विधानसभा सचिवालय चंडीगढ़ में निजी तौर पर मिलने के लिए पहुंचे।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News