जालंधर के वकीलों ने डिफेंस काउंसिल प्रणाली का किया विरोध, जानें वजह

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 09:09 PM (IST)

जालंधर (जितेंद्र, भारद्वाज): ज़िला बार एसोसिएशन जालंधर के द्वारा अध्यक्ष आदित्य जैन एडवोकेट के नेतृत्व में ज़िला कानूनी सेवाएं ऑथोरिटी के द्वारा फ्री  लीगल एड के पैनल को समाप्त कर डिफेंस काउंसिल की नियुक्तियों के विरोध में वकीलों के द्वारा बीते दिन 26 मई को 'नो वर्क डे' रखा गया और इसके विरुद्ध बार एसोसिएशन के द्वारा विरोध किया गया। ज़िला बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति ने अध्यक्ष आदित्य जैन एडवोकेट की अगुवाई में माननीय ज़िला एवं सेशन न्यायाधीश निरभऊ सिंह गिल को इस संबंधी अनुरोध पत्र भी सौंपा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रणाली में लगभग 88 वकील फ्री लीगल एड का कामकाज कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप आम जनता एवं केसवारों को काफी सुविधा प्राप्त हुई है तथा वकीलों को भी आर्थिक तौर पर मदद मिली है। लेकिन नए डिफेंस काउंसिल के सिस्टम से फ्री लीगल एड की व्यवस्था केवल 8 अधिकारियों के पास होगी। इससे वकीलों और केसवारों को काफ़ी मुश्किल होगी। इस अवसर पर एडवोकेट तेजिंदर सिंह धालीवाल सचिव, सीनियर वाइस प्रधान रवीश मल्होत्रा, जूनियर वाइस प्रधान भूपनेश मेहता, ज्वाइंट सेक्रेटरी भूपिंदर सिंह कालरा आदि वकीलों ने बढ़-चढ़ कर शिरकत की जहां पंजाब भर की 35 ज़िला बार एसोसिएशनों ने इस मसले संबंधी 'नो वर्क डे' रखने का समर्थन किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Recommended News

Related News