Jalandhar : इन वाहनों को लेकर जालंधर पुलिस के निर्देश, जानें क्या हैं Orders
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 07:45 PM (IST)

जालंधर : पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर के दिशा-निर्देशों पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर पुलिस ट्रैफिक, सहायक कमिश्नर पुलिस ट्रैफिक ने कहा है कि पुलिस लाइन जालंधर स्थित व्हीकल यार्ड में पिछले 5 वर्षों से बिना कागजात के बंद किए गए दोपहिया एवं चारपहिया वाहन बड़ी संख्या में खड़े हैं। इन वाहनों के मालिकों और चालकों द्वारा चालान भुगत कर वाहन रिलीज नहीं करवाए गए हैं।
इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस कमिश्नरेट जालंधर की ओर से इन वाहनों के मालिकों एवं चालकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहन का चालान रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के माध्यम से भुगतान करके वाहन को रिलीज करवा सकते हैं। यदि फिर भी वाहन मालिकों और चालकों द्वारा चालान का भुगतान करके वाहन रिलीज नहीं करवाए जाते हैं, तो नियमों के अनुसार उन वाहनों को डिस्पोज़ ऑफ (नीलामी या नष्ट) करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।