Jalandhar : NIT में मैराथन का आयोजन, 430 से अधिक धावकों ने लिया भाग
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 06:59 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_57_49849420914.jpg)
जालंधर : NIT जलंधर के आरोग्य क्लब ने 15 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक 6 कि.मी. हाफ मैराथन "पेस फॉर पॉजिटिविटी –तनाव को पीछे छोड़ें" का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य, फिटनेस और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देना था। इस मैराथन में 430 से अधिक धावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें छात्र, फैकल्टी सदस्य और फिटनेस प्रेमी शामिल थे।
मैराथन को विवेक मोदी (एसडीएम आदमपुर) द्वारा शुरू किया गया, साथ ही माननीय अतिथि राजबीर मरवाहा (नायब तहसीलदार) ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अपनी सीमाओं से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विजेता एवं सम्मान
पुरुष वर्ग में, अर्पित वाजगेले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रवि चाहर और अभिषेक कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इन्हें क्रमशः ₹1500, ₹1000 और ₹500 का नकद पुरस्कार दिया गया। महिला वर्ग में निधि यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मुस्कान गाबा और हरमनजोत कौर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। इन्हें भी समान नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
विशेष रूप से प्रद्युमन त्रिपाठी, जो एक विशेष योग्यजन प्रतिभागी थे, को उनकी इच्छाशक्ति और आत्मबल के लिए सराहना दी गई।
पहले 200 प्रतिभागियों को टी-शर्ट, अगले 100 को कैप्स और 50 को पानी की बोतलें भेंट की गईं। सभी धावकों को रिफ्रेशमेंट और ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
विजेताओं को डॉ. अजय बंसल–रजिस्ट्रार, एनआईटी जालंधर, डॉ. अनीश सचदेवा -डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर, डॉ. सुभाष चंदर–डीन प्लानिंग एवं डेवलपमेंट , डॉ. रोहित मेहरा –डीन रिसर्च एवं कंसल्टेंसी द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. तरुण सहगल और डॉ. रवि वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। मंच संचालन आकांक्षा पंडित, आयुष यादव और प्रतिष्ठा जादिया ने किया। छात्र समन्वयकों अभिषेक यादव और अनुज ने इन प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया:
- एनएचएस हॉस्पिटल
- संधू फार्मा
- टर्बोवास
- डॉ. कुमार एस्थेटिक्स
- द स्नैकर्स
एनआईटी जालंधर का आरोग्य क्लब निदेशक डॉ. बिनोद कुमार कनौजिया का हार्दिक आभार प्रकट करता है, जिनके सतत समर्थन और स्वस्थ कैंपस के विजन के कारण यह आयोजन संभव हुआ। इस मैराथन ने खेल भावना, फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को और भी सुदृढ़ किया। आरोग्य क्लब भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन करके एक सक्रिय और तनावमुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।