Breaking: Jalandhar में Encounter, पुलिस व बदमाशों में चली ताबड़तोड़ गोलियां
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 07:20 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_11image_08_56_197541198encounter.jpg)
जालंधर : पंजाब में जहां आए दिन एनकाउंटर की खबर सामने आ रही हैं वहीं एक फिर जालंधर में पुलिस बदमाशों में एनकाउंटर होने की सूचना मिली है। जानकारी के मुताबिक शाहकोट पुलिस व बदमाशों में एनकाउंटर हुआ। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी।
इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। वहीं जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश सुखराज सिंह गंभीर घायल हो गया, जबकि 2 भागने में कामयाब हो गए। पुलिस का कहना है कि घायल बदमाश को काबू कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार तीनों बदमाश हत्या, लूटपाट, फायरिंग के मामले में वांछित थे।
इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी हरकमलप्रीत खख ने बताया कि ये बदमाश शाहकोट पैट्रोल पंप ऑनर की कार पर फायरिंग में नामजद थे। शाहकोट पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मामले में आरोपी सुखराज सिंह निवासी रेड़वा अपने साथियों के साथ शाहकोट के गांव काकड़कलां के निकट देखे गए हैं। पुलिस ने तुरन्त बदमाशों का पीछा करते हुए नाकाबंदी कर दी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग और पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। मौके पर पुलिस ने बदमाशों की क्रेटा कार सहित 2 लग्जरी वाहन व हथियार बरामद किए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here