चालक ने साइड में लगाई कार, थोड़ी देर बाद मिला इस हाल में

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2018 - 09:24 AM (IST)

जालंधर (राजेश): गुरु नानकपुरा में रेलवे लाइनों के नजदीक कार में शव मिलने का समाचार है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार व्यक्ति गुरु नानकपुरा रेलवे लाइनों की तरफ जा रहा था कि फाटक के पास उसने कार साइड में लगा दी। इसके बाद वह कार से बाहर आया और कुछ ही समय बाद दोबारा कार में बैठ गया। काफी देर कार आगे-पीछे न होती देख उन्होंने जाकर देखा तो उक्त व्यक्ति कार में बेहोश पड़ा था। इस पर पुलिस को सूचित किया गया।

मौके पर पहुंचे थाना बारादरी के इंस्पैक्टर बलबीर सिंह ने जांच के बाद कार सवार को मृत बताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उसके परिजनों को सूचित किया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गुरमिन्द्र सिंह (32) पुत्र चरणजीत सिंह निवासी सूर्या एंक्लेव मूल निवासी राजस्थान के रूप में हुई है जो एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात था।

कार में मिली शराब 
पुलिस ने जब गुरमिन्द्र की कार की तलाशी ली तो उसमें से शराब की आधी बोतल मिली। इंस्पैक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि मिली शराब से लगता है कि गुरमिन्द्र सिंह शराब पीने का आदी था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News