सिटी रेलवे स्टेशन पर CCTV कैमरों की बढ़ेगी संख्या

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 08:53 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): फिरोजपुर रेल मंडल आने वाले दिनों में सिटी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर हो गया है। मुख्य द्वार पर स्कैनर लगा दिया गया है ताकि स्टेशन पर आने वाले हर यात्री के सामान की तलाशी लेकर ही एंट्री हो सके। 

इसके साथ ही स्टेशन की बाऊंड्री सील करने की भी रूपरेखा तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में अब सिटी स्टेशन पर सी.सी.टी.वी. कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है ताकि स्टेशन पर आने-जाने वाले हर यात्री पर नजर रखी जा सके। इसके लिए रेलवे के टैलीकॉम विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्टेशन अधीक्षक आर.के. बहल, टैलीकॉम विभाग की सीनियर सैक्शन इंजी. तरनजीत कौर, इंजीनियरिंग विभाग के इंस्पैक्टर ऑफ वक्र्स एम.पी. सिंह, कमॢशयल इंस्पैक्टर दीपक के. जोसेफ व अन्य अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर का दौरा किया और कैमरे लगाने वाली जगह को चिन्हित किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सिटी स्टेशन पर 26 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए हैं जिनका कंट्रोल जी.आर.पी. के पास है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News