Punjab: बढ़ रहे इस खतरनाक बीमारी के मरीज, 2 साल का बच्चा भी निकला Positive

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 11:20 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पंजाब में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैै। बुधवार को 2 वर्ष के बच्चे सहित 4 और लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिले में डेंगू पॉजिटिव रोगियों की संख्या 71 पर पहुंच गई है जिनमें से 49 रोगी शहरी तथा 22 ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं।

जिला एपिडैमोलोजिस्ट डॉ. आदित्य पाल ने बताया कि बुधवार को डेंगू संदिग्ध 23 रोगियों के सैंपल टेस्ट किए गए और इनमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले के पॉजिटिव आने वाले 4 रोगियों में बिंदा चौक बस्ती गुजां का दो वर्षीय बच्चा, कोट बाबा दीप सिंह नगर का 53 वर्षीय पुरुष, मॉडल हाऊस की 30 वर्षीय महिला एवं नई आबादी की 53 वर्षीय महिला शामिल है जबकि 3 रोगी किसी अन्य जिले का रहने वाले पाए गए हैं। डॉ. आदित्य ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की एंटी लारवा टीमों ने बुधवार को 2,868 घरों में सर्वे किया और उन्हें 5 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला। विभाग की टीमें जिले में अब तक 3,52,684 घरों का सर्वे कर चुकी है और उन्हें इस दौरान 1,046 स्थानों पर लारवा मिला, जिसे उन्होंने पूरी तरह नष्ट करवा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News