जालंधर: इस बार बर्ल्टन पार्क की बजाय इस जगह लग सकती है पटाखा मार्केट

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 12:42 PM (IST)

जालंधर(खुराना): पटाखा विक्रेताओं पर आधारित जालंधर फायरवर्क्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रधान विकास भंडारी, संयुक्त प्रधान मानव बाहरी तथा उपप्रधान रोहित बाहरी के नेतृत्व में विधायक राजेंद्र बेरी और विधायक बावा हैनरी से मुलाकात की। एसोसिएशन ने उन्हें ज्ञापन दिया जिसमें मांग की गई है कि दीवाली-दशहरे के दृष्टिगत पटाखा मार्केट लगाने के लिए उन्हें सूया एन्क्लेव में इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट के तहत आती नई जगह अलॉट की जाए जो केंद्रीय सदन के निकट पड़ती है और 7-8 एकड़ में है।

इन कारोबारियों ने बताया कि पुरानी जगह सरफेस वाटर प्रोजैक्ट के अंतर्गत आ गई है और जल्द ही वहां स्पोर्ट्स हब प्रोजैक्ट भी चालू होने जा रहा है। इन कारोबारियों ने सुझाव दिया कि अगर स्पोर्ट्स हब का काम दशहरे तक शुरू नहीं होता तो उन्हें बर्ल्टन पार्क में ही जगह उपलब्ध करवा दी जाए। पता चला है कि विधायक बावा हैनरी ने कारोबारियों को सोमवार फिर बुलाया है ताकि इस बाबत कमिश्नर से बात की जा सके और साइट बारे फाइनल फैसला हो सके। इस अवसर पर सैक्रेटरी करण खेड़ा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News