जालंधर के सिविल अस्पताल में लुधियाना की कायाकल्प टीम ने की चैकिंग

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 12:22 PM (IST)

जालंधर(सोनू): जालंधर के सिविल अस्पताल में आज लुधियाना से कायाकल्प की टीम ने चैकिंग की। इस दौरान टीम ने अस्पताल के सभी वार्ड चैक किए। साफ-सफाई को लेकर अस्पताल में कई कमियां पाई गई हैं। इस मौके पर सिविल अस्पताल में जहां वार्डों में सफाई की कमी पाई गई, वहीं कई बाथरूम को ताले भी लगे देखे गए। 
PunjabKesari, Ludahiana's rejuvenation team checked at Jalandhar's Civil Hospital
गोरतलब है कि कल ही कायाकल्प की टीम द्वारा चैकिंग करने के बारे में पता चल गया था, जिसके मद्देनजर अस्पताल में कल से साफ-सफाई की मुहिम चलाई गई थी लेकिन फिर भी आज कई तरह की कमियां देखी गईं।
PunjabKesari, Ludahiana's rejuvenation team checked at Jalandhar's Civil Hospital
पिछले साल भी चैकिंग के दौरान कायाकल्प की टीम करीब 70 प्रतिशत ही नंबर अस्पताल को दे पाई थी और सिविल अस्पताल 12वें स्थान पर रहा था जबकि बाकी सरकारी अस्पतालों की चैकिंग दौरान पठानकोट सिविल अस्पताल करीब 84 नंबरों के साथ आगे रहा और कायाकल्प टीम ने उसे 25 लाख रुपए का ईनाम दिया था।
PunjabKesari, Ludahiana's rejuvenation team checked at Jalandhar's Civil Hospital


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News