जी.आर.पी. की एस.पी. ने सिटी स्टेशन पर बंद पड़ी लगेज स्कैनिंग मशीन को करवाया चालू

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2020 - 10:26 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): जी.आर.पी. की एस.पी. (आप्रेशन) अमनदीप कौर शनिवार दोपहर को लुधियाना से विशेष तौर पर जालंधर पहुंचीं और एस.एच.ओ. धर्मेंद्र कल्याण व अन्य मुलाजिमों के साथ सिटी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सिटी स्टेशन के मुख्य द्वार पर लगेज स्कैनिंग मशीन बंद पड़ी देखकर काफी हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि लाखों रुपए की मशीन को बेकार करके रखा हुआ है, इसे चलाया क्यों नहीं जा रहा? एस.पी. अमनदीप कौर ने अपनी मौजूदगी में जी.आर.पी. और आर.पी.एफ. स्टाफ से लगेज स्कैनिंग मशीन को चालू करवाया। 
PunjabKesari, luggage scanning machine shut down at city station
एस.पी. ने एस.एच.ओ. धर्मेंद्र कल्याण, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते के साथ सभी प्लेटफॉर्मों, वेटिंग हॉल व सर्कुलेटिंग एरिया में चैकिंग की। उन्होंने एस.एच.ओ. को ट्रेनों में भी चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकसी बरत रही है। जिला पुलिस द्वारा भी लगातार स्टेशन पर सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं। आर.पी.एफ. के एस.एच.ओ. हरविंद्र सिंह ने भी कहा कि स्टाफ को पूरी तरह से मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों, वैंडरों व पार्सल स्टाफ को भी अलर्ट किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News